गाजीपुर, जून 16 -- गाजीपुर, (दिलदारनगर)। दिलदारनगर पुलिस और स्वाट टीम ने सोमवार की भोर में कुसी गांव के मार्ग पर तीन शातिरों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हो गया। इसके बाद तीनों बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं दो बदमाशों का चालान कर दिया गया। तीनों बलिया के रहने वाले हैं और उनके पास से तमंचा और चोरी का सामान बरामद हुआ है। सीओ जमानियां रामकृष्ण तिवारी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि बलिया के गढ़वार थाना के कनैला गांव निवासी कमलेश बनवासी, नरही थाना निवासी जोगिंदर बनवासी और गढ़वार थाना के कनैला गांव निवासी अंकुर वनवासी नगर सहित जमानियां व नंदगंज में हुई चोरी के आभूषण व नगदी का बंटवारा कुसी गांव को जाने वाला मुख्य मार्ग पर कर रहे हैं।...