हाथरस, अक्टूबर 14 -- हाथरस, कार्यालय संवाददाता। लूट के प्रयास में मुठभेड़ मामले में सोमवार को रालोद के पूर्व विधायक और किसान संगठनों के पदाधिकारियों ने डीएम आफिस का घेराव किया। काफी देर तक हंगामा और नारेबाजी हुई। कप्तान ने एसओ मुरसान को हटाकर वीपी गिरि को प्रभारी बना दिया है। नौ अक्टूबर को कस्बा मुरसान में एक लूट के प्रयास की वारदात हुई। व्यापारी की तहरीर पर पुलिस ने दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। आरोप है कि दस अक्टूबर को पुलिस सोनू और देवा को पूछताछ के लिए मुरसान ले गई। शाम को परिजनों को सूचना मिली कि सोनू के पैर में गोली लगी है। अब संगठनों ने इसे पुलिस की मिलीभगत से की गई फर्जी मुठभेड़ बताया है। सोनू की मां का आरोप है पुलिस ने समझौता के नाम पर पैसे की मांग की। परिजनों को जांच के नाम पर थाने में रोके रखा और फिर गोली मारने ...