बागपत, अप्रैल 25 -- बागपत कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया, जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने 10 बाइक, एक स्कूटी ओर दो तमंचे बरामद किए। वहीं, मुठभेड़ के दौरान एक चोर पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। जिसे जिला अस्पताल में उपचार दिलवाया जा रहा है। एएसपी एनपी सिंह ने बताया कि बुधवार की रात बागपत कोतवाली पुलिस शहर के राष्ट्र वंदना चौक पर वाहनों की चैकिंग कर रही थी। तभी मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि चोरी की बाइक पर सवार होकर तीन चोर निरौजपुर-सूजरा मार्ग से आ रहे है। जिसके बाद पुलिस सर्तक हो गई ओर तुरंत ही मुखबिर द्वारा बताए गए मार्ग पर पहुंच गई। जैसे ही बाइक सवार युवक वहां पहुंचे, तो पुलिस को देखकर वे दूसरे रास्ते से भागने लगे। पुलिस ने उनकी घेराबंदी की, तो बाइक सवार युवकों ने पुलिस पार्ट...