बरेली, जुलाई 21 -- कोतवाली व मीरगंज पुलिस ने शनिवार रात मुठभेड़ के दौरान तीन टप्पेबाज और दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है। इनमें से दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने उपचार के बाद सभी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। सीओ आशुतोष शिवम ने बताया कि शनिवार देर रात इस्लामिया ग्राउंड में कुछ बदमाशों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। कोतवाली इंस्पेक्टर अमित पांडेय ने टीम के साथ घेराबंदी की तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो एक बदमाश बांसमंडी निवासी सावेज पैर में गोली लगने से घायल होकर गिर गया। उसके दो अन्य साथी स्वालेनगर निवासी मोबिन और घेर शेख मिठ्ठू के कलीम को पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच लिया। उनके कब्जे से पुलिस ने तमंचा-कारतूस, दो चाकू, दो अंगूठी और पिघली हुई धातु बरामद हुई। गिरोह पर तीन जिलों में...