नोएडा, फरवरी 20 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। बिसरख कोतवाली पुलिस और ऑटो में सवार तीन बदमाशों के बीच बुधवार की रात मुठभेड़ हो गई। पुलिस मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जबकि दो बदमाशों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। ये बदमाश बंद घरों की रेकी कर चोरी की घटना को अंजाम देते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास एक ऑटो और चोरी गहने और अन्य सामान बरामद किए। डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि बिसरख पुलिस बुधवार की रात सोफिया नर्सरी के सामने तिराहे पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस को एक ऑटो आता दिखाई दिया। पुलिस ने ऑटो चालक को रुकने का इशारा किया, लेकिन वह भाग निकला। पुलिस ने पीछा किया तो ऑटो में सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया...