शामली, दिसम्बर 26 -- मुठभेड़ के दौरान फरार हुए आरोपी को पुलिस ने तमंचे के साथ गिरफ्तार किया। गांव गंदराऊ मार्ग पर बीते 23 दिसंबर को पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने संदिग्ध कार को रूकने का इशारा किया, तो उसमें सवार बदमाशों ने पुलिस की गाड़ी में टक्कर मार दी थी। इसके बाद बदमाश गाड़ी से उतरकर गन्ने के खेत में भाग रहे थे, तभी घेराबंदी के दौरान पुलिस टीम पर फायरिंग की गई थी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की थी, जिसमें लूट के मामले में वांछित 25 हजार का इनामी बदमाश उजैफा निवासी मोहल्ला आलखुर्द पैर में गोली लगने से घायल हो गया था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। जबकि उसके साथी फरार हो गए थे। बाद में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। पुलिस ने बताया कि उक्त मामले में वांछित चल रहे रिजवान उर्फ भिंडी निवासी मोहल्ला भूरा चुंगी आलखुर्द क...