मेरठ, नवम्बर 23 -- पल्लवपुरम पुलिस और स्वाट टीम की शनिवार रात लावड़ रोड पर 25 हजार के इनामी शौकत उर्फ मोनी से मुठभेड़ हो गई। बदमाश दोनों पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। उस पर 50 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। सात नवंबर को गणपति एनक्लेव निवासी मोहक कालरा की 60 वर्षीय मां निशि घर से डेयरी पर पहुंचीं। यहां से वापस आते समय हेलमेट लगाए बाइक सवार दो बदमाशों ने उनके गले से सोने की चेन लूट ली। इन्हीं बदमाशों ने मथुरा में तैनात सीओ प्रीतमपाल सिंह की भाभी न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी निवासी कविता से भी चेन लूटी थी। पल्लवपुरम थाने में दोनो मामलों में मुकदमा दर्ज किया गया था। एसपी सिटी ने बताया कि इनामी बदमाश पर गाजियाबाद मेरठ और खतौली में पचास से अधिक लूट और चोरी के मुकदमे दर्ज हैं। उससे लूट के आभूषण बरामद हुए हैं।

हिंदी ...