बागपत, जनवरी 14 -- बागपत। बागपत कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 25 हजार रुपये के इनामी अभियुक्त गौरव को गिरफ्तार किया है। आरोपी जानलेवा हमले के मामले में फरार चल रहा था। पुलिस ने उसके पास से एक अवैध तमंचा, कारतूस और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है। घायल अवस्था में अभियुक्त को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरअसल, बागपत कोतवाली क्षेत्र के संतोषपुर गांव निवासी युवक अनिल के घर पर 25 सितंबर 2025 को फायरिंग हुई थी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। इस मामले में पुलिस कई आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, जबकि निबाली गांव का रहने वाला गौरव फरार चल रहा था। पुलिस अधीक्षक ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। गौरव पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में कुल 16 आपराधिक मामले दर्ज ह...