श्रावस्ती, सितम्बर 17 -- श्रावस्ती,संवाददाता। कोतवाली भिनगा क्षेत्र के प्रभूपुर के पास बदमाशों की पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई। जिसमें दो बदमाशों को गोली लगी। पुलिस ने इस दौरान आधा दर्जन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बदमाशों के पास से तमंचा-कारतूस, चाकू, मोबाइल, चार बाइकें बरामद की गई है। घायल बदमाशों को पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। शेष बदमाशों को जेल भेज दिया गया है। कोतवाली भिनगा में चोरों का आतंक फैला है। कुछ दिन पहले चोरों ने कई घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर लाखों का माल पार कर दिया था। कोतवाली भिनगा पुलिस व एसओजी टीम चोरों का पता लगाने में लगी थी। इसी बीच मंगलवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि कुछ बदमाश कोतवाली भिनगा के प्रभूपुर के पास मौजूद हैं। इस पर पुलिस व एसओजी टीम ने छापा मारा। अपने क...