बुलंदशहर, जून 21 -- बुलंदशहर में करीब नौ माह और 74 हाफ एनकाउंटर के बाद पुलिस मुठभेड़ में एक लाख का इनामी विनोद गडरिया मारा गया है। इससे पहले अक्तूबर 2024 को कोतवाली देहात क्षेत्र में जिला पुलिस ने ही डेढ़ लाख के इनामी राजेश को मार गिराया था। 13 अक्तूबर 2024 को कोतवाली देहात क्षेत्र में अहार पुलिस और एसओजी की शातिर बदमाश से मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में अहार थाना प्रभारी समेत दो पुलिसकर्मी गोली लगने से घायल हो गए थे, जबकि पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश मारा गया। मारे गए बदमाश की पहचान अहार निवासी राजेश के रूप में हुई थी। राजेश पर 1.50 लाख रुपये का इनाम था। जिला पुलिस के लिए राजेश बड़ा सिरदर्द बना हुआ था, जिसके द्वारा लूट, हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती जैसी वारदातों को अंजाम दिया गया था। उसके ऊपर करीब 50 आपराधिक मामले दर्ज थे। इस मुठभेड़ क...