सहारनपुर, सितम्बर 19 -- छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने वाले आरोपी को थाना सरसावा पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। आरोपी के पैर में गोली लगी है। आरोपी के खिलाफ छात्रा के परिजनों ने मुकदमा दर्ज कराया था। आरोपी छात्रा के परिवार को भी जान से मारने की धमकी दे रहा था। आरोपी के पास से तमंचा, बाइक और कारतूस बरामद हुए हैं। एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि गुरुवार रात सरसावा पुलिस टीम सरसावा से नकुड़ जाने वाले मार्ग पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी नकुड़ की तरफ से सरसावा की ओर जाने वाली रोड पर बाइक सवार युवक आता दिखायी दिया। संदिग्ध व्यक्ति प्रतीत होने पर पुलिस द्वारा टार्च की रोशनी दिखाकर बाइक सवार को रुकने का ईशारा किया गया। पुलिस टीम को देखकर आरोपी ने बाइक रोककर जान से मारने की नीयत से फा...