रामपुर, सितम्बर 28 -- जिले में पुलिस और गो-तस्करों के बीच चार साल में 92 बार मुठभेड़ हो चुकी है। इसमें दो गो-तस्कर ढेर हो चुके है। जुबैर की मौत से पहले साल 2023 में पटवाई पुलिस ने कुंदरकी के गो-तस्कर को गोली मारकर ढेर किया था। जिले में पुलिस और गो-तस्करों के बीच मुठभेड़ आम बात हो गई है। गो-तस्कर पुलिस पर फायरिंग करने में पीछे नहीं रहते है। जिले में चार साल के आंकड़े इस बात की गवाही दे रहे है कि बदमाश भी पुलिस पर फायरिंग करने से डरते नहीं है। शुक्रवार को गंज पुलिस और गोरखपुर कांड में शामिल गो-तस्कर इनामी जुबैर की मुठभेड़ हुई थी। इसमें भी जुबैर ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया था। जिसमें पुलिस कर्मी भी घायल हुए थे। लेकिन,पुलिस की गोली से जुबैर ढेर हो गया। इससे पहले साल 2023 में पटवाई क्षेत्र में भी ऐसा ही मामला सामने आया था। यहां थाना पटवाई थाना प्...