बुलंदशहर, जून 21 -- एसटीएफ ने जहांगीराबाद क्षेत्र में एक लाख के इनामी बदमाश विनोद गडरिया को मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। मृतक विनोद पर लूट, हत्या, डकैती आदि के कई आपराधिक मामले दर्ज थे। एसटीएफ ने एक सूचना पर जहांगीराबाद के बदरखा क्षेत्र में एक लाख के इनामी विनोद गडरिया को घेरकर मुठभेड़ के बाद ढेर करने में सफलता हासिल की है। गौरतलब है कि जिला शामली के कैराना थाना क्षेत्र के गांव खुरगान निवासी विनोद गडरिया लंबे वक्त से अपराध की दुनिया में सक्रिय था। विनोद ने अपने गैंग के साथ मिलकर मुजफ्फरनगर और आसपास के कई जनपदों में डकैती की वारदातों को अंजाम दिया था। बीते दिनों एडीजी मेरठ जोन ने विनोद गड़रिया पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था, जबकि उसके गैंग के 12 सदस्यों पर 25-25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया था। इसके बाद से ही विनोद गडरिया और उसके गि...