कुशीनगर, अप्रैल 8 -- कुशीनगर। बिहार के सीमावर्ती क्षेत्र में पुलिस की चौकसी और लगातार हो रहे पुलिस मुठभेड़ों के बावजूद पशु तस्करी बेरोकटोक जारी है। फोरलेन से समउर बाजार रोड के रास्ते बिहार पशु तस्कर आसानी तस्करी कर रहे हैं। एक दिन पूर्व तीन थाना क्षेत्र में 23 किमी पुलिस के पिकेट प्वाइंट व चौकियों को छका कर पशुओं से भरा ट्रक बिहार में दाखिल हो गया। यह पुलिस की सख्ती पर सवाल खड़ा कर रहा है। बिहार में शराब बंदी और बिहार के रास्ते असोम तक होने वाली पशु तस्करी को रोकने के लिए कुशीनगर पुलिस हमेशा अलर्ट रहती है। इसके खात्मा के लिए बिहार बार्डर पर दो नए तमकुहीराज व चौराखास थाना बनाया गया। इसके साथ ही पटहेरवा व तरयासुजान थाने का अधिकांश सीमा बिहार से सीधे तौर पर जुड़ा है। फोरलेन व मुख्य मार्गों के अलावा कई ऐसे पगडंडी मार्ग हैं, जिस रास्ते बिहार म...