सहारनपुर, नवम्बर 27 -- पुलिस ने गौकशी व मादक पदार्थ तस्करी समेत कई मामलों में वांछित बदमाश साऊद पुत्र अब्दुल रहमान निवासी ग्राम रायपुर थाना मिर्जापुर को बुधवार-गुरुवार की रात पुलिस मुठभेड़ में घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है। मिर्जापुर पुलिस टीम ढाबा पुलिया के पास संदिग्ध स्कॉर्पियो वाहन को रोकने का प्रयास कर रही थी, लेकिन वाहन चालक ने पुलिस पर फायरिंग की और भागने लगा। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की, जिसमें आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगी। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी के कब्जे से एक तमंचा, दो कारतूस और एक स्कॉर्पियो कार बरामद की गई। साऊद के खिलाफ पहले से गोकशी, एनडीपीएस और सीएस एक्ट के तहत पांच मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का अपराधिक इतिहास गंभीर है और वह लंबे समय से वांछित...