मुजफ्फर नगर, फरवरी 22 -- थाना खालापार पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है, जबकि उसका साथी मौके से भाग गया। पुलिस ने घायल लुटेरे से लूटा गया मोबाइल, तमंचा व एक बाइक बरामद की है। खालापार थाना प्रभारी महावीर सिंह चौहान ने बताया कि 12 फरवरी को क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक से मोबाइल लूटा था। तभी से पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी। देर रात पुलिस को सूचना मिली कि वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश काली नदी पुल के पास खड़े हैं। पुलिस टीम ने उनकी घेराबंदी शुरू की। पुलिस को देखकर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश समीर उर्फ ओसामा निवासी दर्जी वाली गली खालापार घायल हो गया, जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश से लूटा गया मोबाइल, वारदात में प्रयुक्त बाइक व एक तमंच...