मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 13 -- पुलिस और बदमाशों के बीच रंडावली- चंदनफार्म के जंगल में मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। जबकि पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए भिजवाया। बदमाश ग्राम झबरपुर मे बाइक लूट में शामिल था। पुलिस ने बदमाशों से 2 तंमचे तथा दो चाकू व बाइक बरामद किए है। थाना प्रभारी जयवीर सिंह ने बताया कि शनिवार की दोपहर पुलिस रंडावली- चंदनफार्म वाले मार्ग पर चेकिंग कर रही थी। तभी दो बाइक पर चार युवक आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने चैकिंग के लिए बाइक सवार युवकों को रूकने का इशारा किया, लेकिन बाइक सवार युवक बाइक छोड़कर जंगल में घुस गए और पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। पुलिस टीम ने बचाव में बदमाशों पर फायरिंग कर दी। जिसमें गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। पुल...