चतरा, जनवरी 29 -- सिमरिया, प्रतिनिधि। चतरा समेत सभी प्रखंडों में बालू की भारी किल्लत हो गयी है। चतरा में 15 हजार रुपये प्रति हाइवा मिलनेवाला बालू ब्लैक में 20-25 हजार रुपये में मिल रहा है। वहीं तीन हजार रुपये प्रति टर्बो बालू की कीमत अब 6500 से 7500 तक हो गयी है। वह भी काफी मुश्किलों के बाद मिला पाता है। वजह है चतरा में स्थित 8 बालू घाटों में छह बालू घाट चालू है। इनमें सभी छह बालू घाट चतरा विधानसभा क्षेत्र के अधीन आता है। सिमरिया विधानसभा में दो बालू घाटों की नीलामी तो हुई थी। मगर इनमें से एक भी घाट अलॉट नहीं किया गया। इसके वजह से कई लोग चोरी-छिपे बालू लाते हैं। जिसके कारण इसकी कालाबाजारी शुरू हो गयी है। ब्लैक में बालू मिलने के कारण आमलोग अपने घरों में सामान्य निर्माण कार्य भी टाल रहे हैं। दूसरी ओर मजदूरों को भी काम नहीं मिल रहा है। इस का...