प्रयागराज, अप्रैल 17 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। शहर में बेतिया राजा की संपत्ति का ब्योरा जुटाने के लिए बिहार राजस्व परिषद की टीम ने गुरुवार को स्थानीय सर्वे किया। इस दौरान टीम के सदस्य सबसे पहले मुट्ठीगंज पहुंचे और यहां पर मौका मुआयना किया। राजा की कोठी पर बिहार राजस्व परिषद के अधिकारी संजीव कुमार, कर्मचारी देवेंद्र प्रसाद, लीगल एक्सपर्ट अंकित और बेतिया राजा के कर्मचारी श्रीकांत उपाध्याय पहुंचे तो लोगों ने अपने भी दस्तावेज दिए। मुट्ठीगंज में राजा बेतिया की संपत्ति पर कुल 32 लोग वर्तमान में रह रहे हैं। यहां 1.18 एकड़ में राजा की संपत्ति बताई जा रही है। अफसरों ने बताया कि इन 32 लोगों में 12 लोग बेतिया राजा के किराएदार हैं। उन्होंने अपने दस्तावेज भी टीम के सामने रखे और इसका मिलान लीगल टीम ने अपने पास मौजूद दस्तावेजों से किया। इस दौरान ट...