प्रयागराज, अप्रैल 21 -- यूइंग क्रिश्चियन कॉलेज (ईसीसी) के बीएससी के छात्र अमन यादव की यमुना में डूबने से मौत के मामले में लापरवाही का आरोप लगाते हुए मृतक के परिजनों संग छात्रों ने सोमवार को मुट्ठीगंज थाने से लेकर कॉलेज तक जमकर हंगामा किया। छात्रों ने एएनओ (एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर) और डीएसडब्ल्यू रहे प्रो. अजिन रे समेत सभी नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी, दिवंगत छात्र के परिजनों को कॉलेज में संविदा पर नौकरी और 50 लाख रुपये मुआवजे की मांग की। पुलिस के आश्वासन के बाद दोपहर करीब तीन बजे छात्रों ने प्रदर्शन खत्म किया। झूंसी निवासी पुलिस इंस्पेक्टर निरंजन यादव का पुत्र अमन यादव ईसीसी में बीएससी प्रथम वर्ष का छात्र था। अमन ने एनसीसी भी लिया था। बीते बुधवार को एनसीसी के अन्य छात्रों के साथ गऊघाट पर यमुना में तैराकी सीखने के दौरान अमन की डूबने से मौत हो ...