प्रयागराज, अप्रैल 28 -- कीडगंज को मुट्ठीगंज से जोड़ने वाले रेलवे डॉट पुल संख्या 31 के नीचे का मार्ग सोमवार शाम से बंद कर दिया गया है। उत्तर मध्य रेलवे की ओर से इस पुल की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है, जो लगभग तीन माह तक चलेगा। मरम्मत कार्य के चलते इस मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। यह पुल नेतानगर, कीडगंज पुलिस चौकी से आर्य कन्या चौराहा मुट्ठीगंज जाने वाली सड़क पर स्थित है। रेलवे ने पहले ही पुल की जर्जर स्थिति को देखते हुए मरम्मत की रिपोर्ट तैयार कर ली थी। करीब दो वर्ष पूर्व भी यहां कंक्रीट पिलर निर्माण कार्य के दौरान मार्ग को कई दिनों तक बंद करना पड़ा था, जिससे स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। अब एक बार फिर मरम्मत कार्य के चलते मार्ग बंद होने से लोगों को वैकल्पिक रास्तों से जाना होगा। मंडल के जनसंप...