चंदौली, जुलाई 30 -- धानापुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के रायपुर गांव निवासी बस संचालक राजकुमार उर्फ मुट्टुन यादव हत्याकांड में शामिल फरार चल रहे एक आरोपी पर पुलिस ने इनाम राशि बढ़ा दी है। एसपी चंदौली की संस्तुति पर अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन पीयूष मोर्डिया ने 50 हजार के इनामी अभिषेक सिंह पर अब एक लाख रुपये इनाम करने का आदेश किया है। बीते एक मई को बस संचालक की धानापुर बस स्टैंड के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। रायपुर निवासी मृतक मुट्टुन यादव बीते कई साल पहले बुद्धपुर गांव निवासी राजन सिंह की हत्या का मुख्य आरोपी था। दोनों परिवारों के बीच उसी समय से गहरी दुश्मनी चल रही थी। इसी रंजिश में बीते एक मई को जब मुट्टन यादव धानापुर कस्बे में बस स्टैंड पर अपनी बस का हिसाब लेने गया था। तभी बाइक सवार हमलावरों ने ताबड़ तोड़ फायरिंग कर उसे मौत...