रामपुर, नवम्बर 28 -- वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश हुए आजम खां ने जेल में कट रही रातों की पीड़ा अपने अंदाज में जज के सामने बयां की। आजम खां ने कहा कि मुझ बीमार-बुजुर्ग को ठंडी रात में जमीन पर सुलाते हैं। एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट शोभित बंसल की अदालत ने जैसे ही आजम खां को बरी किया आजम खां ने कहा-बहुत-बहुत शुक्रिया। उन्होंने कहा कि मुझे परेशान किया जा रहा है, मेंटल टॉर्चर किया जा रहा है। मैं दो घंटे से जेल के बाहर खड़ा हूं। मैं बुजुर्ग-बीमार आदमी हूं, मेरी हड्डी-पसली टूट जाएंगी। जेल में दवाई खत्म हो गई है, मुझे घटिया क्वालिटी की दवाएं दी जा रही हैं। उनके रैपर पर कुछ नहीं लिखा है। हमारे वकील साहब को भी हमसे नहीं मिलने दिया जा रहा है। आपके आदेश का कोई पालन नहीं किया जा रहा है। हमें जमीन पर लिटाया जा रहा है। उन्होंने आग्रह किया कि ...