संभल, अप्रैल 28 -- भाजपा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल ने अपने व परिजनों के ऊपर दर्ज हुए मुकदमों को सिरे से खारिज करते हुए रविवार को प्रेसवार्ता कर बेबाकी से अपना पक्ष रखा। सिंघल ने कहा कि विपुल गुप्ता द्वारा लगाए गए सभी आरोप निराधार और झूठे हैं। उन्होंने इसे राजनीतिक और सामाजिक छवि खराब करने की साजिश करार दिया। राजेश सिंघल ने बताया कि विपुल और उनके भाई कपिल के पुराने संबंध रहे हैं। एक समय विपुल आत्महत्या की कोशिश कर रहा था, तब कपिल ने उसे सहारा दिया था। उसके बाद विश्वास जीतने पर कई संपत्तियां और वाहन विपुल के नाम किए गए। उन्हीं संपत्तियों में से एक पेट्रोल पंप भी था, जो गंगा एक्सप्रेस-वे में आने के बाद विपुल के मन में लालच आ गया। पंचायतों के माध्यम से कई संपत्तियां वापसी कराई गईं लेकिन अब 2022 की शिकायत को आधार बनाकर विपुल ने दोबारा आर...