सहारनपुर, नवम्बर 3 -- आय से अधिक संपत्ति के आरोप में घिरे रिटायर्ड पुलिस इंस्पेक्टर प्रेमवीर सिंह राणा ने विजिलेंस टीम की छापेमारी के बाद सफाई दी है। प्रेमवीर राणा ने कहा कि उनके ऊपर लगे आरोप निराधार हैं। उनके भाई गांव के प्रधान है। इसी राजनीतिक रंजिश के तहत उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। उनके पास एक-एक संपत्ति का पूरा ब्यौरा है। पूर्व में भी ईडी, आयकर विभाग और सीबीसीआईडी विभाग की जांच में भी उनको क्लीन चिट मिल चुकी है। उनके खिलाफ 26 मुकदमे दर्ज हो चुके है, जिनमें से 19 में बरी हो चुके हैं। बता दें कि 22 सितंबर को सतर्कता अधिष्ठान मेरठ थाने में प्रेमवीर सिंह राणा के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। जांच में पाया गया था कि उनकी संपत्ति करीब 2.92 करोड़ रुपये है जो आय से अधिक थी। दो दिन पूर्व मेरठ की विजि...