नई दिल्ली, जुलाई 20 -- नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने रविवार को कहा कि सरकार कोई निष्कर्ष निकालने से पहले अहमदाबाद में एयर इंडिया दुर्घटना पर अंतिम रिपोर्ट का इंतजार करेगी। उन्होंने पश्चिमी मीडिया को लताड़ लगाते हुए कहा कि वे अटकलों से बचें और भारत में ब्लैक बॉक्स डेटा को सफलतापूर्वक डिकोड करने के लिए विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) की सराहना करें। उन्होंने कहा, ''AAIB ने सभी, विशेष रूप से पश्चिमी मीडिया हाउसों के लिए एक अपील की है, जो कि वे जिस तरह के लेखों को प्रकाशित करने की कोशिश कर रहे हैं, उसमें निहित स्वार्थ हो सकता है। मैं AAIB में भरोसा करता हूं। मुझे विश्वास है कि वे काम कर रहे हैं।'' उन्होंने ब्लैक बॉक्स का डेटा प्राप्त करने के लिए विदेश भेजे जाने के बजाए देश में ही उसके नतीजे हासिल करने को एक बड़ी उपलब्धि बत...