नई दिल्ली, अगस्त 15 -- टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने जुलाई 2019 में आखिरी इंटरनेशनल मैच भारत के लिए खेला था। इसके बाद से लगातार ये कयास लगाए गए कि वे इस टी20 सीरीज में खेलेंगे या उस वनडे सीरीज में खेलेंगे, लेकिन इन कयासों पर पूर्ण विराम 15 अगस्त 2020 की शाम को लगा, जब एमएस धोनी ने सोशल मीडिया के जरिए अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया। एमएस धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लिए 5 साल हो चुके हैं, लेकिन आज भी उनके रिटायरमेंट की पोस्ट चर्चा का विषय रहती है। एमएस धोनी ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था, जिसमें उन्होंने गाना लगाया था कि मैं पल दो पल का शायर हूं, पल दो पल मेरी कहानी है...इस गाने में एक लाइन आती है कि वो मेरी बीच नहीं आए, मैं उनके बीच में क्यों आऊं, उनकी सुबहों और शामों का मैं एक भी लम्हा क्यों प...