मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 29 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि मुझे सीएम के पद से हटाने वाले नीतीश कुमार नहीं, बल्कि लालू प्रसाद यादव थे। मांझी ने आरापे लगाया कि लालू प्रसाद ने 35 विधायकों को मेरे विरोध में लाकर मुझे पद से हटवाने का काम किया। वे बुधवार को कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र के केरमा खेल मैदान में एनडीए की चुनावी सभा में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आज विश्व में चौथे स्थान पर है। 2047 में सबसे बड़ा अर्थव्यवस्था वाला देश बनेगा। मांझी ने कहिा कि इंडी गठबंधन में सबकुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है। सभा में केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर ने कहा कि नीतीश कुमार ने अतिपिछड़ों को अधिकार दिलाया। अतिपिछड़ों के लिए सोचने वाला एनडीए ही है। पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी...