नई दिल्ली, जून 22 -- कपिल शर्मा के तीसरे सीजन की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है, इस बार शो के पहले मेहमान दबंग सलमान खान बने थे। इस शो में एक्टर के मजाकिया अंदाज ने फैंस को दीवाना बना दिया। शो में एक्टर ने सभी सवालों के जवाब अपने ही अंदाज में दिए जिसे ऑडियंस ने खूब एन्जॉय किया। कपिल के साथ बातचीत में एक्टर ने बताया कि पिछले महीने उनके घर में एक लड़की ने घुसने की कोशिश की थी। इस घटना से सभी हैरान थे।सलमान के घर घुसने वाली थी लड़की कपिल शर्मा ने एक्टर से सवाल किया कि क्या उनके बाहर फैंस सूटकेस लेकर आ जाते हैं। इसके जवाब में सलमान ने कहा, "हां, ऐसा हाल ही में हुआ। नीचे सिक्योरिटी गार्ड थे। एक महिला ने कहा कि वो चौथी मंजिल पर जाना चाहती है और वह बिल्डिंग में घुस गई। उसने हमारे घर की डोर बेल बजाई और नौकर ने दरवाजा खोला। वह हैरान रह गया क्योंकि उस मह...