जमशेदपुर, सितम्बर 26 -- जमशेदपुर। क़ौमी सिख मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता कुलबिंदर सिंह ने सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार भगवान सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि मुझे सनातनी कह सीजीपीसी की बैठक से बाहर किया था, जबकि साकची गुरुद्वारा मैदान में उपस्थित सैकड़ों श्रद्धालु सिखों ने गुरुवार को देखा कि किस तरह से उन्होंने पंथिक मर्यादा और लोगों की भावना को चूर-चूर किया।इस तथाकथित प्रधान ने जबसे पदभार संभाला है, तभी से शहर के सिखों को शर्मिंदगी झेलनी पड़ रही है। गुरुद्वारा कमेटी में गुटबाजी तो करते ही हैं उन पर एक महिला ने गंभीर आरोप भी लगा रखा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...