नई दिल्ली, सितम्बर 15 -- टीवी की मशहूर अभिनेत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपने करियर के शुरुआती दौर को याद किया है। उन्होंने हाल ही में दिए पॉडकास्ट में बताया कि शुरुआत में लोग उन्हें 'क्रैपी एक्टर' (खराब अदाकारा) कहते थे। वह जिस सीरियल में काम करती थीं उसी सीरियल में काम करने वाले मेल एक्टर्स को उनसे ज्यादा फीस मिलती थी।हर दिन मिलते थे 200 रुपये स्मृति ने अपनी पहली नौकरी के बारे में भी बात की। उन्होंने बताया कि वह दिल्ली के जनपथ पर सिर्फ 200 रुपये प्रतिदिन की सैलरी पर काम करती थीं। वहीं अपने लोकप्रिय किरदार तुलसी विरानी (क्योंकि सास भी कभी बहू थी) के दौर को याद करते हुए स्मृति ने कहा, "जहां भी जाती थी, लोग कहते थे कि मैं एक खराब एक्टर हूं. जबकि मेल एक्टर को मुझसे ज्यादा पैसे मिलते थे।"आगे बढ़ने का मौका नहीं मिला स्मृति ईर...