नई दिल्ली, जुलाई 19 -- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच जंग को रुकवाने का दावा किया है। शनिवार को उन्होंने कहा कि व्यापार समझौते के जरिए इस तनाव को कम किया गया। ट्रंप ने दावा किया, 'दोनों देशों के बीच स्थिति गंभीर थी। परमाणु हथियारों से लैस देश एक-दूसरे के खिलाफ कार्रवाई कर रहे थे। विमानों को निशाना बनाया जा रहा था। मुझे लगता है कि 5 विमान मार गिराए गए होंगे।' राष्ट्रपति ने दावा किया कि उन्होंने व्यापार को हथियार बनाकर इस संघर्ष को रुकवाया। यह भी पढ़ें- TRF को आतंकी संगठन घोषित किए जाने पर चीन ने PAK को दिया झटका, पहलगाम पर क्या कहा यह भी पढ़ें- दुनिया में हमारे खिलाफ माहौल बना रहा भारत, TRF पर अमेरिकी ऐक्शन से भड़का PAK डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'हमने कई युद्ध रोके हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव ...