नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज से पहले रोहित शर्मा के भविष्य को लेकर काफी सवाल उठ रहे थे। हालांकि, 'हिटमैन' ने ऑस्ट्रेलिया दौर पर साबित कर दिया कि उनमें अभी बहुत दमखम बाकी है। रोहित ने सिडनी में आयोजित तीसरे और आखिरी वनडे में शानदार शतकीय पारी (125 गेंदों में नाबाद 121) खेली थी और भारत को 9 विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने कप्तान शुभमन गिल (26 गेंदों में 24) के साथ पहले विकेट के लिए 69 रन जोड़े। रोहित ने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (81 गेंदों में नाबाद 74) के संग दूसरे विकेट के लिए 168 रनों की साझेदारी की। रोहित ने ना सिर्फ प्लेयर ऑफ द मैच बल्कि प्लेयर ऑफ सीरीज चुना गया। उन्होंने सीरीज में सर्वाधिक 202 रन बनाए। वहीं, रोहित को ऑस्ट्रेलिया छोड़ने से पहले भारतीय ड्रेसिंग रूम में इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द सीरीज अव...