पूर्णिया, नवम्बर 7 -- बायसी, एक संवाददाता। बायसी विधानसभा क्षेत्र में बेलगच्छी मैदान में सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि किसी के बहकावे में नहीं आईयेगा। पढ़ाई, कमाई, सिंचाई और सुनवाई वाली सरकार को चुनिए। महागठबंधन प्रत्याशी हाजी अब्दुस सुब्हान को बायसी से जिताने व सरकार बनाने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि अगर उनकी सरकार बनी तो बिहार से बेरोजगारी खत्म कर देंगे। उन्होंने कहा सरकार को बदलने का काम करने अकेले लगातार लोगों के बीच जा रहे हैं लोगों का प्यार, समर्थन और आशीर्वाद मिल रहा है जिससे भाजपा वाले लोग घबराए हुए हैं। मैंने तो अपने हेलिकॉप्टर को ट्रैक्टर बना दिया है और एक 37 साल के जवान के पीछे भाजपा ने तीस-तीस हेलीकॉप्टर छोड़ रखा है। देखिए सब बाहरी लोगों को प्रचार के लिए बुलाया जा रहा है। केवल एक 37 साल के जवान को रोकने के ...