जयपुर, नवम्बर 5 -- जयपुर में सीकर रोड पर हुए भीषण डंपर हादसे में 13 लोगों की जान लेने वाले ड्राइवर कल्याण मीणा के चेहरे पर न तो पछतावा दिख रहा है और न ही किसी गलती का एहसास। पूछताछ में बार-बार वह यही दोहरा रहा है - "मुझे कुछ याद नहीं।" पुलिस के अनुसार आरोपी बेहद शातिर है और खुद को बचाने के लिए लगातार गुमराह करने की कोशिश कर रहा है। स्पेशल पुलिस कमिश्नर जयपुर राहुल प्रकाश ने बताया कि हादसे से करीब 10 मिनट पहले कल्याण ने हरमाड़ा रोड स्थित ठेके से शराब पी थी। नशे में उसने जैसे ही डंपर चलाया, उसका कार से एक्सीडेंट हो गया। वह रुका नहीं, तो कार चालक ने उसका पीछा शुरू कर दिया। इससे घबराकर आरोपी ने डंपर तेज भगाया और भीड़भाड़ वाले इलाके में घुसकर लोगों को कुचलता चला गया। एफएसएल टीम के मुताबिक, जांच में यह भी सामने आ सकता है कि आरोपी ने शराब के अला...