लातेहार, अगस्त 30 -- छिपादोहर प्रतिनिधि। गुरुवार की रात लातेहार जिले के छिपादोहर थाना क्षेत्र के गणेशपुर गांव में हुई दिल दहला देने वाली दोहरी हत्या के बाद अब इस हृदयविदारक घटना का एक और मार्मिक पहलू सामने आया है, जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया है। मोहनलाल उरांव, जो नशे की हालत में अपनी पत्नी सिवामुन्नि देवी (30) और तीन साल के बेटे सूरज की बेरहमी से हत्या कर चुका था, जब अपने पांच वर्षीय बेटे सागर उरांव की ओर बढ़ा, तो एक मासूम आवाज ने उसकी रफ्तार रोक दी। डर से कांपते हुए कोने में सिमटे सागर ने सिसकते हुए कहा मुझे मत मारो पापा. मास्टर साहब कहते हैं कि बच्चों को नहीं मारते। बेटे की मासूम बात सुनकर मोहनलाल के हाथ थम गए। वह कुछ देर तक स्तब्ध खड़ा रहा, फिर चुपचाप वहां से भाग निकला। गांव में मातम, मासूम की सूझबूझ से बची एक जान गांव में इस हृदयविद...