नई दिल्ली, जनवरी 31 -- आम आदमी पार्टी के 7 विधायकों ने आज पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने वालों में पालम से मौजूदा विधायक भावना गौड़, बिजवासन से विधायक बीएस जून, आदर्श नगर से विधायक पवन शर्मा, कस्तूरबा नगर से विधायक मदनलाल, जनकपुरी से विधायक राजेश ऋषि, त्रिलोकपुरी से विधायक रोहित मेहरौलिया और महरौली से विधायक नरेश यादव शामिल हैं। इनके इस्तीफे के बाद अब आप विधायक ऋतुराज झा का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि उन्हें भी बीजेपी से ऑफर मिला था लेकिन हर कोई दलबदलू नहीं होता। ऋतुराज झा ने कहा, पिछले कुछ हफ्तों से मुझे भी भाजपा के लोग लगातार संपर्क कर रहे थे और प्रलोभन दे रहे थे। मैंने हाथ जोड़कर यही कहा कि हर आदमी बिकाऊ नहीं होता। उन्होंने कहा, अरविंद केजरीवाल ने हमें क्या नहीं दिया। मेरे जैसे सामान्य व्यक्ति को टिकट दिया। 10 साल...