दरभंगा, अक्टूबर 31 -- गौड़ाबौराम। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने किसी का नाम लिए बगैर कहा कि उन्हें बिहार की विकास की चिंता है तो कुछ लोगों को सिर्फ अपने परिवार की चिंता है। वे गुरुवार को गौड़ाबौराम विधानसभा क्षेत्र के तरबारा गांव में आयोजित एनडीए की चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि झूठे विकास का नारा लगाने वालों के 15 साल के शासन को बिहार के लोगों ने देखा है। 15 साल पहले बिहार में न तो सड़क थी और न अच्छी स्वास्थ्य व शिक्षा व्यवस्था। सड़कों की जगह गड्ढे ही गड्ढे नजर आते थे। उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार में सड़कें हीं नहीं, अच्छी स्वास्थ्य सेवा व सुदृढ़ शिक्षा व्यवस्था भी बहाल हुई है। उन्होंने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े नेता नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बिहार का विकास हो रहा है। खराब मौसम के कारण सभा स्थल पर ढाई घंटे वि...