नालंदा, जून 30 -- बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गतिविधियां तेज हैं। इस बीच केंद्रीय मंत्री और लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृहजिला नालंदा में एक जनसभा को संबोधित किया। चिराग पासवान ने इस रैली में कहा कि उन्हें बिहार आने से रोकने की साजिश हो रही है। यहां जनसभा को संबोधि करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि कई लोग इस बात से घबराए हुए हैं कि मैं बिहार आना चाहता हूं। वे जानना चाहते हैं कि क्या मैं यहां चुनाव लड़ूंगा। मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि मैं बिहार के लिए विधानसभा चुनाव लड़ना चाहता हूं। ताकि 'बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट' का मेरा सपना साकार हो सके। यह भी पढ़ें- चिराग पासवान की रैली में सेल्फी की होड़, केंद्रीय मंत्री की गाड़ी क्षतिग्रस्तबिहार आने से रोकने की साजिश - चिराग पासवान चिराग पा...