मुंगेर, जुलाई 19 -- बिहार चुनाव की तैयारी में जुटे लोजपा आर के अध्यक्ष चिराग पासवान ने मुंगेर की रैली में बड़ा दावा किया। चिराग ने कहा ने कि अब उन्हें बम से उड़ाने की साजिश रची जा रही है। लेकिन मैं शेर का बेटा हूं, रामविलास पासवान का बेटा है। न तो मैं झुकने वाला हूं, न मैं टूटने वाला हूं और डरता तो किसी से नहीं हूं। चिराग ने ने कहा कि पहले मेरे परिवार, फिर मेरी पार्टी और फिर मुझे घर से सड़क पर निकालने की साजिश रची गई। लेकिन चिराग पासवान नहीं टूटा। अब मुझे बम से उड़ाने की साजिश रची जा रही है। आपको बता दें हाल ही में सोशल मीडिया पर एक इंस्टा अकाउंट के चैट बॉक्स में चिराग को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। मुंगरे में पार्टी की नव संकल्प रैली में चिराग ने कहा कि मेरे खिलाफ साजिश रच कर विपक्ष बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट के एजेंडे को खत्म करना च...