नई दिल्ली, जून 27 -- राजस्थान की राजनीति एक बार फिर गर्मा गई है। केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर तीखा हमला बोलते हुए उन पर राजनीतिक स्वार्थ और पुत्र मोह के चलते झूठे आरोपों की साजिश रचने का आरोप लगाया। शेखावत ने तल्ख अंदाज़ में कहा, "मुझे बदनाम करने से तुम्हारा काम बनता है, तो चलो एक अहसान और सही।" यह बयान न केवल व्यक्तिगत चोट का जवाब था, बल्कि कांग्रेस के अंदरूनी समीकरणों पर भी बड़ा संकेत बनकर उभरा। दरअसल, मामला संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी घोटाले से जुड़ा है, जिसमें अशोक गहलोत ने समय-समय पर शेखावत का नाम उछाला था। अब जब उच्च न्यायालय ने शेखावत को दोषमुक्त घोषित कर दिया है, तो उन्होंने सीधे गहलोत पर हमला बोला है। शेखावत ने कहा कि "गहलोत जी जानते थे कि मैं निर्दोष हूं, फिर भी...