बदायूं, जून 9 -- इस्लामनगर, संवाददाता। क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले व्यक्ति ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर अपनी पत्नी से जान का खतरा बताया है और सुरक्षा की गुहार लगाई है। फिलहाल पुलिस का कहना है कि उन्हें इस मामले में कोई भी शिकायती पत्र प्राप्त नहीं हुआ है। पीड़ित का आरोप है कि उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या करवाना चाहती है और प्रेमी के साथ जाना चाहती है। पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़ित ने बताया कि जब वह खेत पर काम कर रहा था, उसी दौरान पत्नी का प्रेमी उसे जान से मारने की नीयत से वहां पहुंचा। तब वह किसी तरह वहां से भागकर घर पहुंचा और इसके बाद पुलिस को शिकायती पत्र दिया। पीड़ित का यह भी आरोप है कि पत्नी ने एक झगड़े के दौरान उसके सिर पर ईंट मार दी थी, जिससे उसे चोट लग गई थी। उसका कहना है कि पत्नी प्रेमी से संबंध होने के का...