जयपुर, अक्टूबर 6 -- रविवार देर रात SMS अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में आईसीयू में लगी आग ने 8 परिवारों की दुनिया उजाड़ दी। इलाज के लिए आए मरीज अब अपने घर नहीं लौट पाए। हादसे की भयावहता सिर्फ आंकड़ों में नहीं, बल्कि उन परिवारों के आंसुओं में झलकती है, जिन्होंने अपने प्रियजनों को आखिरी बार झुलसते धुएं के बीच देखा। परिजन अब अस्पताल के बाहर न्याय की गुहार लगाते हैं। सीकर के पिंटू गुर्जर के परिजन रोते हुए कहते हैं, "हमारा बच्चा अस्पताल में था, डॉक्टर कह रहे थे कुछ दिन में छुट्टी मिल जाएगी. और अचानक उसे आग ने ले लिया। अब हमें यह भी नहीं पता कि उसका शव कहाँ है।" उनका दर्द इस बात में भी छुपा है कि उनकी आँखों के सामने बचाया जा सकता था, लेकिन कोई भी जिम्मेदार कदम नहीं उठा। सुरक्षा गार्ड राम अवतार शर्मा ने बताया कि उन्हें फायर फाइटिंग सिस्टम चलाना नहीं ...