देवरिया, अप्रैल 20 -- यूपी के देवरिया में रिश्ते की चचेरी बहन से दुष्कर्म के आरोपी जिला पंचायत सदस्य पति मनोज कनौजिया का सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने सियासी हलचल मचा दी है। ग्राम्य विकास राज्यमंत्री और सलेमपुर विधानसभा क्षेत्र की विधायक विजय लक्ष्मी गौतम पर उसने साजिश के तहत फंसाने का आरोप लगाया है। हालांकि, राज्यमंत्री ने इस आरोप को निराधार बताया है। उनका कहना है कि विरोधियों ने उससे ऐसा बयान दिलाया है। हालांकि, 'हिन्दुस्तान' वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। सलेमपुर कोतवाली के एक गांव का रहने वाला मनोज कनौजिया जिला पंचायत सदस्य का पति है। उस पर रिश्ते की चचेरी बहन ने गत 6 मार्च को देवरिया ले जाकर नशीली दवा खिलाकर होटल में दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। इस मामले में पुलिस ने 26 मार्च को केस दर्ज कर जांच शुरू की। फरार होने...