दिल्ली, अप्रैल 21 -- दिल्ली के सीलमपुर में कुणाल की हत्या के बाद से अब तक 9 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इसमें सबसे बड़ा नाम लेडी डॉन के नाम से मशहूर जिकरा का है। कुणाल हत्याकांड में 2 नाबालिग लड़कों का भी नाम है। आज लेडी डॉन ने कैमरे के सामने खुद को निर्दोष बताया है। उसने पुलिस गिरफ्त के बीच कहा कि उसे बेवजह फंसाया जा रहा है। जिकरा ने कहा कि उसने कुणाल की हत्या नहीं की है। आज सीलमपुर हत्याकांड की मुख्य आरोपी लेडी डॉन जिकरा को पुलिस की निगरानी के बीच ले जाया जा रहा था। इस दौरान मीडिया वालों ने उसे घेर लिया। उनमें से एक ने पूछा कि तुमने कुणाल को क्यों मारा? मुंह को कपड़े से ढंके जिकरा ने कहा कि मैंने कुणाल को नहीं मारा। मुझे बेवजह फंसाया जा रहा है। इतना बोलने के बाद महिला कॉन्सटेबल ने उसे गाड़ी के अंदर बिठा दिया। इस दौरान भी वह यही दोहरात...