छतरपुर, फरवरी 23 -- पीएम मोदी मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं। आज इसी कड़ी में उन्होंने छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम में बनने वाले कैंसर संस्थान की आधारशिला रखी। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में बागेश्वर बाबा के नाम से मशहूर पंडित धीरेंद्र शास्त्री की मां से हुई मुलाकात का जिक्र किया। पीएम ने कहा कि उन्होंने आज धीरेंद्र शास्त्री की मां के नाम की पर्ची निकाली। मां से हुई मुलाकात के दौरान मोदी ने कहा कि मुझे पता है कि आपके मन में क्या चल रहा है? मोदी ने आज यह भी ऐलान किया कि कैंसर के खिलाफ सरकार अगले तीन साल में देश के हर जिले में कैंसर डे केयर सेंटर भी खोले जाएंगे।पीएम मोदी ने निकाली धीरेंद्र शास्त्री के मां की नाम की पर्ची पीएम ने अपने संबोधन में पंडित धीरेंद्र शास्त्री की मां से हुई मुलाकात की चर्चा की। मोदी ने बताया कि मैंने आज धीरेंद्र कृष्ण शास्त...