नई दिल्ली, जुलाई 14 -- पिछले सप्ताह गुरुग्राम स्थित अपने घर में मार दी गई टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव परिवार की पाबंदियों से तंग आ चुकी थी और आजादी चाहती थी। वह कुछ दिन के लिए घर और देश से दूर कहीं जाना चाहती थी। राधिका यादव के पुराने चैट से यह बातें सामने आईं हैं। इसके अलावा उसकी दोस्त हिमांशिका सिंह राजपूत ने भी कहा है कि राधिका पर उसके परिवार की बहुत पाबंदियां थीं। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक राधिका और उसके कोच अजय यादव के बीच अक्टूबर 2024 में वॉट्सऐप पर बातचीत हुई थी। तब उसने कहा था, 'अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर कुछ भी... मेरे को निकलना है इधर से थोड़े टाइम के लिए।' एक अन्य मैसेज में राधिका ने कहा, 'घरवाले तो ठीक है लेकिन थोड़े टाइम रहना है इंडिपेंडेंटली (अजादी से)। लाइफ को इंजॉय करना चाहती हूं। इधर काफी पाबंदियां हैं। बाकी देख...