पटना, सितम्बर 24 -- जन सुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर एक कहा है कि बिहार में बदलाव के मिशन में अगर उनके कदम डगमगाए तो उन्हें नर्क में भी जगह नहीं मिलेगी। पीके के नाम से मशहूर चुनाव रणनीतिकार रहे प्रशांत किशोर ने बताया कि उनसे एडजस्टमेंट की बात करने लोग आते हैं। प्रशांत किशोर ने बिहार की राजनीति में खलबली मचा रखी है। उन्होंने बिहार भाजपा के बड़े नेताओं सम्राट चौधरी, मंगल पांडेय, दिलीप जायसवाल और संजय जायसवाल के साथ-साथ जेडीयू नेता अशोक चौधरी पर कई तरह के आरोप लगाए हैं। प्रशांत किशोर ने एक यू-ट्यूब चैनल से बातचीत में कहा- "अगर मैं डगमगा गया। जैसा कह रहा हूं, वैसा नहीं रहा, तो मुझे नर्क में भी जगह नहीं मिलेगी। क्योंकि इतने लोगों की आशाएं जुड़ी हुई हैं। पूरे देश में कहा जाएगा कि प्रशांत किशोर से बड़ा ठग कोई पैदा नहीं हुआ है। क्योंकि 3 वर्...