नई दिल्ली, जनवरी 29 -- 10 जून 2019.यह वही तारीख है, जब लाखों-करोड़ों फैंस का दिल टूटा था। इस दिन भारत को 2 वर्ल्ड कप खिताब जीताने में अहम भूमिका निभाने वाले युवराज सिंह ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। उस साल वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना था। वर्ल्ड कप स्क्वॉड से नजरअंदाज किए जाने के बाद युवी ने क्रिकेट से दूरी बनाने का फैसला किया और संन्यास का ऐलान कर दिया। युवराज सिंह के अचानक रिटायरमेंट के फैसले से हर कोई हैरान था। अब 7 साल बाद युवी ने खुद अपने रिटायरमेंट को लेकर चुप्पी तोड़ी है और वो दो कारण बताए हैं जिन्होंने उनके रिटायरमेंट के फैसले में अहम भूमिका निभाई। यह भी पढ़ें- गोल्डन डक पर आउट होकर अभिषेक ने की कोहली की बराबरी, नंबर-1 पर जानें कौन युवराज ने कहा कि उन्हें अब गेम खेलने में खुशी नहीं मिलती। उन्होंने बताया कि उनके आस-पास सम्...