भीलवाड़ा, अक्टूबर 24 -- भीलवाड़ा के CNG पंप पर कर्मचारी को थप्पड़ मारने के बाद निलंबित किए गए आरएएस अधिकारी छोटूलाल शर्मा अब एक और विवाद में घिर गए हैं। उनकी पहली पत्नी पूनम झखोड़िया ने खुलकर मीडिया के सामने आकर अपने ऊपर हुए अत्याचार की दर्दनाक कहानी बताई है। पूनम ने आरोप लगाया कि छोटूलाल उन्हें आए दिन पीटते थे और घर में डर का माहौल बना रहता था। पूनम झखोड़िया, जो मूल रूप से पिलानी की रहने वाली हैं, ने बताया कि "पंप वाले को तो उन्होंने एक थप्पड़ मारा है, लेकिन मुझे तो रोज 10-10 थप्पड़ मारते थे। बच्चे डर के मारे बैड और कुर्सियों के पीछे छिप जाते थे।" पूनम ने यह भी बताया कि उनके और छोटूलाल के बीच तलाक का मामला अभी न्यायालय में लंबित है। पूनम ने बताया कि साल 2008 में दोनों की शादी हुई थी। उस समय दोनों एक ही कॉलेज में लेक्चरर थे। कॉलेज की दोस्...